Third Eye Today News

कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण को बढ़ावा दिया : टंडन

Spread the love

कुल्लू, भाजपा सह प्रभाती संजय टंडन ने देव सदन, कुल्लू में डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में सहभागिता दर्ज की। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने जीवनभर समानता, सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों के लिए संघर्ष किया। भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में उनका योगदान भारतीय लोकतंत्र की नींव है और वे आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

उन्होंने कहा की कांग्रेस ने हमेशा विभाजनकारी नीतियों पर काम किया है। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण को बढ़ावा दिया और समान नागरिक संहिता जैसे उपायों का लगातार विरोध किया- ये दोनों ही कदम डॉ. अंबेडकर के समानता और एकता के दृष्टिकोण के विपरीत हैं। कांग्रेस की नीतियाँ समाज को बांटने और तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाली रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतिहास में लगातार डॉ. भीमराव अंबेडकर की अनदेखी और अपमान किया है। संविधान निर्माण और सामाजिक सुधार में उनके अमूल्य योगदान को वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। उनके जीवनकाल में ही कांग्रेस नेताओं, विशेषकर जवाहरलाल नेहरू ने, उन्हें प्रमुख सरकारी भूमिकाओं और चुनावी प्रक्रियाओं से दूर रखने का प्रयास किया। इसके विपरीत, भाजपा ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को सम्मानित करने के लिए अनेक सार्थक कदम उठाए। इनमें पंचतीर्थ स्थलों की स्थापना, भीम ऐप की शुरुआत (डिजिटल भुगतान और आर्थिक समावेशन के लिए), और उनकी 125वीं जयंती का विश्व स्तर पर 120 देशों में आयोजन जैसे ऐतिहासिक प्रयास शामिल हैं।

इस अवसर पर विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन जी, पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर, सुरेंद्र शौरी, विधायक लोकिन्दर कुमार, जिला अध्यक्ष अमित सूद, नरोत्तम ठाकुर, गंगा सिंह, अखिलेश कपूर, दानविंदर सिंह, भीमसेन शर्मा, श्रीमती धनेश्वरी ठाकुर, राहुल सोलंकी, आदित्य विक्रम सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पार्टीजन उपस्थित रहे।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक