कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना को लेकर खोला मोर्चा

Spread the love

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ़ 31 जनवरी से जय जवान मुहिम की शुरुआत की। इस मुहिम के जरिए कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ अग्निपथ योजना को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार किस योजना को सैनिकों के खिलाफ बताया है और सत्ता वापसी पर इसको बंद करने की बात कही है। शिमला कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेस वार्ता कर केंद्र पर सैनिकों की शहादत के नाम पर केवल वोट लेने का आरोप लगाया है।

  एआईसीसी प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि सैनिकों की शहादत पर वोट मांगने वाले पीएम मोदी की केंद्र सरकार सैनिकों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। अग्निपथ योजना सेना के जवानों के साथ अन्याय है जिसके खिलाफ़ 31 जनवरी को राहुल गांधी ने जय जवान अभियान की शुरूआत की है। मुहिम के जरिए सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा अग्निपथ स्कीम के चलते साल 2019 से 22 के बीच भर्ती देने वाले डेढ़ लाख युवाओं को पुनः रोजगार देना शामिल है, जिन्हें अग्निपथ योजना थोपने के कारण नौकरी नहीं मिली।

वहीं समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस पार्टी के विचार को लेकर अभय दुबे ने कहा कि UCC के मामले में बाबा साहेब अम्बेडकर के विचार पर अमल होना चाहिए। संविधान निर्माण के वक्त उन्होंने कहा था कि UCC को किसी पर भी थोपा नहीं जाना चाहिए। UCC को लाना भाजपा का केवल चुनावी मुद्दा है। इससे पहले भी चुनाव के समय भाजपा CAA और NRC को लेकर आई लेकिन आज उनका कोई भी जवाब भाजपा के पास नहीं है। भाजपा चुनाव के वक्त में UCC जैसे मामलों को उठा कर धार्मिक उन्माद का माहौल पैदा कर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है।

      वहीं कांग्रेस के पुराने साथी नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार ED का प्रयोग कर भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को अपने खेमे में लाने का काम कर रही है। भाजपा को इस बात से कोई परहेज नहीं है। महिलाओं पर अत्याचार करने वाले, देश विरोधी और भ्रष्टाचारी उनकी पार्टी में है।

उन्होंने कहा कि नेताओं के भ्रष्टाचार पर ED की कार्रवाई का भय दिखाते हुए भाजपा ने अपने दल में शामिल कर केवल चुनाव जीतने में लगी हुई है। इस दौरान अभय दुबे ने शरद पंवार से लेकर नीतीश कुमार तक नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि ED की कार्रवाई से बचने के लिए ये सभी नेता भाजपा के साथ हो गए है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक