कांग्रेस के सम्मेलन में हाई वोल्टेज ड्रामा, HPCC अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जोड़े हाथ
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में “भारत जोड़ो सद्भावना सम्मेलन” के शुरू होने से पहले ही कांग्रेस में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हर्षवर्धन चौहान सहित कई कांग्रेसियों ने मंच पर बैठने से इंकार कर दिया। उपनेता प्रतिपक्ष हर्षवर्धन चौहान पंडाल में दरी पर बैठ गए। उनके साथ कई अन्य नेता भी दरी पर बैठ गए। हालांकि सीधे तौर पर कुछ नहीं बोल रहे थे लेकिन ये साफ था कि पार्टी के जिला अध्यक्ष के खिलाफ बगावत की जा रही थी।
स्थिति ऐसी हो गई कि मंच से पार्टी की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह हाथ जोड़कर हर्षवर्धन चौहान को बुलाती रही। प्रतिभा सिंह ने ये तक कह दिया कि वो भी दरी पर बैठ जाती है या फिर कार्यक्रम छोड़ कर चली जाएगी। कुछ देर चले ड्रामे के बाद हर्षवर्धन चौहान मंच पर बैठने के लिए राजी हो गए, लेकिन वो कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह की साथ वाली कुर्सी पर बैठने से कतरा रहे थे। लिहाजा पार्टी अध्यक्ष ने उन्हें अपनी दूसरी तरफ बिठाया। हालांकि बाद में प्रतिभा सिंह के संबोधन के दौरान दोनों नेता साथ-साथ ही बैठे हुए थे।
सार्वजनिक तौर पर उजागर हुई कांग्रेस की गुटबाजी से सबक लेते हुए प्रतिभा सिंह ने भी मंच से किसी भी नेता को संबोधन का मौका नहीं दिया। रविवार के घटनाक्रम के बाद साफ जाहिर हो रहा है कि उपनेता प्रतिपक्ष हर्षवर्धन चौहान व पार्टी के जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह के बीच खाई गहरी हो गई है। बताया जा रहा है कि पार्टी अध्यक्षा को लेने कालाअंब तक जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह व वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफिर गए थे, जबकि हर्षवर्धन चौहान व नाहन से पार्टी के प्रत्याशी रहे अजय सोलंकी सैलानी रिसोर्ट में ही डटे रहे।