कांग्रेस की मंत्रियों की फौज साल की एक उपलब्धि गिनाए : भाजपा

Spread the love

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलवीर वर्मा एवं चेतन बरागटा ने संयुक्त बयान में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल की प्रैस वार्ता का जवाब देते हुए कहा कि डेढ़ साल की एक भी उपलब्धि मंत्रियों की फौज ने सोलन की प्रैस वार्ता में नहीं सुनाई और कुछ किया है तो अपने काम पर वोट मांगने की हिम्मत रखो।
भाजपा नेताओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री बताएं कि उन्होनें हिमाचल प्रदेश के 500 स्कूल क्यों बंद किए ? स्वास्थ्य मंत्री बताएं कि उन्होनें खुले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अस्पताल, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र कांग्रेस की सरकार बनने के तुरंत बाद क्यों बंद किए ? स्वास्थ्य मंत्री बताएं कि डाॅक्टर्स को मिलने वाला एन0पी0ए0 जो पिछले 60 सालों से मिल रहा था क्यों बंद किया, कोविड के दौरान अपनी जान जोखिम पर रखकर सेवा करने वाले कोविड वाॅरियर्स को मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने नौकरी से क्यों निकाला ? स्वास्थ्य मंत्री बताएं कि मैडिकल काॅलेज नाहन के लिए जो 265 करोड़ रू0 केन्द्र की भाजपा सरकार ने दिए उसके काम को क्यों बंद किया ? मातृ एवं शिशु अस्पतालों के लिए, कैंसर के अस्पतालों के निर्माण के लिए 2000 करोड़ रू0 केन्द्र की सरकार ने प्रदेश को दिए, वह काम क्यों बंद पड़े हैं ?
भाजपा प्रवक्ताओं ने पूछा कि मंत्रियों की फौज ने सोलन में प्रैस वार्ता की और यह क्यों नहीं बताया कि बद्दी बरोटीवाला में डेढ़ साल से 10 बार आगजनी, डकैती, खून, बलात्कार और दंगों के मामले क्यों बढ़े ?
भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र को नरक बनाने का काम मुख्यमंत्री व मंत्रियों की फौज ने किया है, इन्हें वोट मांगने का कोई हक नहीं है

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक