पर्यटन नगरी कसोली के साथ लगते कसोल बैली गाँव की कंचन ठाकुर ने एम्स नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा पास कर के अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया कंचन के पिता कैलाश ठाकुर व्यवसायी है जबकि माता कमला ठाकुर सीसे स्कूल चामियां में हिंदी अध्यापक है। कंचन ने 20 नवंबर को हुई एम्स की परीक्षा में 99.58 प्रतिशत अंक हासिल कर देशभर में 403वां रैंक हासिल किया है।