Third Eye Today News

कल्योपाब–लेऊ नाना रोड कार्य की देखरेख को लेकर बनी कमेटी

Spread the love

दिनांक 5 नवम्बर 2025 को कल्योपाब (शीलाबाग)–लेऊ नाना रोड के निर्माण कार्य की देखरेख के संबंध में दोची में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोटल से लेऊपभेच तक के लगभग 50 लोगों ने भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण कार्य की निगरानी स्थानीय लोग स्वयं मिलकर करेंगे ताकि कार्य मानकों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा हो सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या मानकों के विपरीत काम को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह सड़क लगभग 15 गांवों को जोड़ती है, जिनके निवासी इस परियोजना से सीधे प्रभावित हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि ठेकेदार कार्य सही ढंग से करते हैं तो वे उनका पूरा सहयोग करेंगे और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

बैठक में कार्य की देखरेख के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्रत्येक संबंधित गांव से 2-3 लोगों को शामिल किया गया है।

कमेटी के पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

प्रधान: विक्रम सिंह

उपप्रधान: यशपाल शर्मा (गोलू)

महासचिव: रजत

सचिव: निशु पुण्डीर को बनाया गया

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक