कलाकारों ने लघु नाटिका के माध्यम ग्रामीणों को किया जागरूक
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध सांस्कृतिक दलों द्वारा आज सोलन ज़िला के विभिन्न गांवों में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्गों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उपस्थित जन-जन को नशा निवारण के विषय में भी जागरूक किया गया।
पूजा कला मंच बाड़ीधार (सोलन) के कलाकारों द्वारा सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जाडली के गांव क्यार तथा ग्राम पंचायत क्कड़हट्टी के गांव रडियाणा में लघु नाटिका ‘व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर होता हिमाचल’ के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
ग्रामीणों को अवगत करवाया गया कि किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने गाय व भैंस से न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी की गई है। गाय का दूध 38 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 45 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 47 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 55 रुपए प्रति लीटर किया गया है।
अक्षिता लोक नृत्य सांस्कृतिक युवा मंच के कलाकारों द्वारा सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत शमरोड़ तथा सलोगड़ा में गीत-संगीत के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। युवाओं को अवगत करवाया गया कि नशे से दूरी बनाए और अपनी शारीरिक व मानसिक मज़बूती पर ध्यान केन्द्रीत करें।
शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों द्वारा धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गोयला तथा ढकरियाणा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्ट-अप योजना के बारे में अवगत करवाया गया। ग्रामीणों को अवगत करवाया गया कि इस योजना के प्रथम चरण में प्रत्येक पंचायत से 10 किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि रयासन मुक्त खेती को बढ़ावा दिया जा सके।
हिम सांस्कृति दल के कलाकारों द्वारा कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत देवरा के गांव मंज्याट तथा ग्राम पंचायत रोहांज जलाणा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
झनकार म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत वाकना तथा सैंज में गीत संगीत के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कक्ड़हट्टी के प्रधान रोशन लाल, ग्राम पंचायत देवरा के प्रधान रूप सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत वाकना के प्रधान हरजिन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत शमरोड़ के प्रधान नन्द राम, ग्राम पंचायत जाडली के उप प्रधान रमेश कश्यप, ग्राम पंचायत वाकना के उप प्रधान लीला दत्त, ग्राम पंचायत देवरा के उप प्रधान कृष्ण चंद, ग्राम पंचायत कक्ड़हट्टी के उप प्रधान त्रिलोक सिंह, ग्राम पंचायत शमरोड़ के उप प्रधान जगमोहन ठाकुर, ग्राम पंचायत वाकना के वार्ड सदस्य दिलजीत सिंह, बीडीसी सदस्य चन्दू राम, ग्राम पचंायत देवरा के वार्ड सदस्य हरी लाल, कमल ठाकुर, निर्मला, रीता, ग्राम पंचायत शमरोड़ के वार्ड सदस्य प्रवीन कुमार, गौरव ठाकुर, आशा देवी, परस राम, तारा देवी, मीना देवी व संगीता, ग्राम पंचायत कक्ड़हट्टी के वार्ड सदस्य शारदा देवी, सेवा राम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।