कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर भोलूघाट के पास सड़क पर पलटी निजी बस
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे के समय बस में 15 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आर्यन एक्सप्रेस नीजि बस (HP 40C 9937) कुल्लू से कांगड़ा जा रही थी। जैसे ही बस भोलूघाट के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और हादसे की सूचना पुलिस थाना हटली और सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा को दी। पुलिस और एम्बुलेंस की टीम ने मौके पर पहुंच पांच घायलों को उपचार के लिए बलद्वाड़ा भेजा जबकि बाकियों का मौके पर ही उपचार किया गया। बस पलटने के कारण हाईवे पर जाम भी लग गया, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।