कर्मचारी के आत्महत्या पर फूटा श्रमिकों का गुस्सा, उद्योग के सामने कर रहे प्रदर्शन
जिला ऊना के गगरेट में शनिवार को एक उद्योग के कर्मचारी के आत्महत्या करने के बाद श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार सुबह श्रमिकों ने उद्योग के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मृतक श्रमिक की पत्नी ने आत्महत्या के लिए उद्योग प्रबंधन को दोषी ठहराया है। ल्यूमिनस श्रमिक यूनियन यूनिट नंबर दो के सामने सुबह से प्रदर्शन कर रही है, जिसमें आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग और मृतक के परिवार को नौकरी और मुआवजे की मांग की जा रही है। उद्योग प्रशासक अजय भारद्वाज का कहना है सारे आरोप निराधार हैं, हरिद्वार में प्लांट भी शुरू नहीं हुआ, न ही किसी श्रमिक का वहां के लिए तबादला किया गया है।
डीएसपी अम्ब साक्षी पांडे का कहना है मृतक की पत्नी से बयान लेने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि वो अभी अंतिम संस्कार की रस्में निभा रही हैं। इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई है, जैसे ही मृतक की पत्नी ने बयान पुलिस को दिया, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।