कर्नल पनाग ने किया डगशाई स्कूल का दौरा

Spread the love

एनसीसी कैडेट्स का किया मार्गदर्शन……..एनसीसी की फस्र्ट एचपी ब्वॉयज बटालियन सोलन के कर्नल विक्रमजीत सिंह पनाग ने शुक्रवार को सीनियर सेकंडरी स्कूल डगशाई का दौरा किया। उन्होंने स्कूल में चल रही एनसीसी यूनिट की गतिविधियों की जानकारी हासिल की और एनसीसी के बारे में कैडेट्स को विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही हमें सफलता की राह दिखाता है। एनसीसी कैडेट्स चाहे किसी भी फील्ड में जाए, लेकिन वह वहां भी अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है। कर्नल पनाग ने कहा कि हमें सबसे पहले अपने माता-पिता और गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए।

स्कूल के प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा ने एनसीसी के सीओ का स्वागत किया और स्कूली गतिविधियों की जानकारी दी। स्कूल की एनसीसी ऑॅफिसर अंजना ठाकुर ने स्कूल में एनसीसी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में 50 एनसीसी कैडेट्स है और हर गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इसमौके पर एनसीसी कैडेट्स खुशी शर्मा ने देशभक्ति गीत .. तेरी मिट्टी में मिल जावां पेश के तालियां बटोरी। इसके अलावा खुशी ने एनसीसी के बारे में भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर एनसीसी बटालियन सोलन के सूबेदार जोगिंद्र सिंह और हवलदार इश्ताक अहमद और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक