करसोग व रोहड़ू से राजगढ़ सब्जी मंडी में पहूंच रहा है ए ग्रेड मटर
राजगढ़: सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के अतिरिक्त करसोग, रोहड़ू और ठियोग क्षेत्र का ए- ग्रेड का मटर इन दिनों राजगढ़ की सब्जी मंडी में काफी मात्रा में पहूंच रहा है जिससे किसानों को अच्छे दाम भी मिल रहे हैं । विनोद फ्रूट कंपनी के प्रबंधक विनोद शर्मा का कहना है कि इस बार गिरिपार क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मटर की फसल ज्यादा नहीं हुई है परंतु सिरमौर के अतिरिक्त ए-ग्रेड का मटर उनकी आढ़त में करसोग, अपर शिमला के ठियोग व रोहड़ू क्षेत्र से मटर काफी मात्रा में पहूंच रहा है । इनका कहना है कि उनकी आढ़त से प्रतिदिन 8 से 10 ट्रक प्रतिदिन मुबई, गुजरात, दिल्ली इत्यादि देश की विभिन्न मण्डियों में पहूंच रहे है । उन्होने बताया कि किसानों से इन दिनों मटर 30 से 35 रूपये प्रतिग्राम की दर से खरीदा जा रहा है । बता दें कि विनोद फू्रट एवं वेजिटेबल कंपनी की राजगढ़ क्षेत्र में एक ईमानदार आढ़ती रूप में छवि बनी है । राजगढ़ सब्जी मंडी एक तरफ होने के बावजूद भी इस आढ़त में अपर शिमला व मण्डी के करसोग क्षेत्र से हर वर्ष बड़ी मात्रा में फल व सब्जियां आती है ।