करंट लगने से 8 वर्षीय बालक की मौत नही हुआ पोस्ट मार्टम ,बिना पोस्टमाटर्म शव के जाने पर अड़े परिजन
मातम में बदला गया सायर पर्व
करंट लगने से 8 वर्षीय बालक की मौत
नही हुआ पोस्ट मार्टम ,बिना पोस्टमाटर्म शव के जाने पर अड़े परिजन
सुन्दरनगर: सायर पर्व की खुशियां उस समय मातम में बदल गई ज़्ब करंट लगने से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई।यह दर्द भरा वाक्य सुन्दरनगर उमण्डल के छात्र (रडू) क्षेत्र में पेश आया।जहा शिवाश घई (8) पुत्र योगेश घई घर मे ही खेल रहा था कि उसे बेड स्विच से करंट लग गया इसी बीच जब शिवांश के पिता जो घर पर ही थे उसे करंट की चपेट छुड़ाया और उसे सांस देने का प्रयास भी किया स्तिथि गम्भीर देख वह उन्हें तुरन्त सिविल अस्पताल ले आए लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नही हुआ पोस्ट मार्टम,शव के जाने पर अड़े परिजन
हालाकि पांच बजे से पूर्व शिवांश अस्पताल लाया गया था। लेकिन परिजनों के बार बार आग्रह पर भी पोस्टमार्टम नही हो पाया जिसके चलते बच्चे की माता, रिश्तेदार व जानने वाले रात तक हॉस्पिटल में ही रोते बिलखते रहे और बिना पोस्टमार्टम शव को ले जाने पर अड़े रहे।वही मौके पर पहुचे एसएचओ कमल कांत ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पोस्टमाटर्म हो जाएगा । परिजनों को घर भेजा जा रहा है।

