कर लो काम नहीं तो 1 बजे से 2 बजे तक करना पड़ेगा आराम

Spread the love

सोलन शहर और उसके आसपास के क्षेत्र मे 1 बजे से 2 बजे तक बिजली का कट रहेगा। एक्सईएन राहुल वर्मा ने बताया कि माल रोड, अप्पर बाज़ार, ओल्ड डीसी ऑफिस, आनंद कॉम्प्लेक्स, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, क्लीन, सेर क्लीन, सन्नी साइड, विवान्ता माल, चिल्द्र्न पार्क, ओल्ड डीसी ऑफिस लाइब्रेरी, ज़ोनल हॉस्पिटल, हॉस्पिटल रोड़, फॉरेस्ट रोड, जौणाजी, शिल्ली, अश्वनी खड्ड, दामकड़ी, फसकना, फलाइ, हरठ, ब्रूरी, सलोगड़ा, मनसार, गलूथ, गण की सेर, कोधारी, कोठी, कथोग, बजरोल, नढों, शामती, डमरोग, ऑफिसर कॉलोनी, कोटलानाला, कथेड़, मिनी सचिवालय के साथ लगता क्षेत्र, चंबाघाट के साथ लगता चंबघाट चौक, फॉरेस्ट कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, करोल विहार, एनआरसीएम, बेर खास, बेरगाँव और उसके साथ लगते मे कल 1 बजे से 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

वही 9 से 5 बजे तक घरासी, सनहोल और उसके साथ लगते क्षेत्र मे भी बिजली बाधित रहेगी।   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक