कब्रिस्तान के समीप मिला मंडी के 24 वर्षीय युवक का श..व
राजधानी शिमला के संजौली इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने कब्रिस्तान के पास एक युवक का शव पड़ा देखा। मृतक की पहचान मंडी जिले के बलदवाड़ा निवासी 24 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह स्थानीय निवासियों ने संजौली के कब्रिस्तान के पास एक युवक को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक को मृत पाया गया। प्रारंभिक जांच में घटनास्थल पर शराब की खाली बोतलें और नशे से जुड़ी कुछ अन्य वस्तुएं बरामद हुई हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे की अधिक मात्रा लेने से हुई हो। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।
शिमला पुलिस ने शव को आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना देकर शिमला बुला लिया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि साहिल शिमला किस मकसद से आया था और उसके साथ कोई और व्यक्ति था या नहीं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि युवक किसी से मिलने आया था या फिर किसी विशेष काम से शिमला पहुंचा था।
नशे से जुड़ा मामला या कोई साजिश?
घटनास्थल पर मिली चीजों को देखते हुए इस मामले को नशे से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हाल के दिनों में शिमला में नशे के मामलों में वृद्धि हुई है और पुलिस लगातार इस पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है। हालांकि पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पूरी जांच करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट करेगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि यह मामला नशे की ओवरडोज का निकलता है तो यह प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी होगी कि नशे की लत युवाओं को किस हद तक अपनी गिरफ्त में ले रही है। वहीं यदि इसमें कोई साजिश का एंगल निकलता है तो पुलिस उस दिशा में भी गहराई से जांच करेगी। फिलहाल पुलिस इस मामले को हर पहलू से जांच रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ सकता है।