Third Eye Today News

कंगना के ट्वीट से मंडी में हड़कंप: प्रशासन बोला, किसी के दबे होने की सूचना नहीं

Spread the love

मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मंडी में आई आपदा के दौरान सोशल मीडिया पर कम ही सक्रिय रही हैं, लेकिन जब भी वह कुछ लिखती हैं या बयान जारी करती हैं तो वह चर्चा का विषय बन जाता है। इस बार उनके एक ट्वीट ने पूरे मंडी में हड़कंप मचा दिया।दरअसल, बीती रात चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बनाला के समीप भूस्खलन हुआ। इसी घटना को लेकर कंगना रनौत के आधिकारिक अकाउंट से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया कि “मंडी बनाला के पास हुए भीषण हादसे का समाचार अत्यंत दुःखद है। पहाड़ धंसने से कई लोग व वाहन मलबे में दबे होने की आशंका है। मैं प्रभावित परिवारों के साथ हूं और प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ईश्वर सभी को सुरक्षित रखें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं।”

इस ट्वीट के बाद पूरे मंडी में सनसनी फैल गई। हर तरफ से प्रशासन को कॉल आने लगे। स्थिति ऐसे बिगड़ गई कि प्रशासन को बयान जारी करना पड़ा। इस पर मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि “बनाला के पास भूस्खलन जरूर हुआ है, लेकिन इसमें किसी भी व्यक्ति या वाहन के दबे होने की सूचना प्रशासन के पास नहीं है। सुबह से ही प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद है और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। एसडीएम बालीचौकी देवीराम और तहसीलदार लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं और कार्य की निगरानी कर रहे हैं। अब तक हटाए गए मलबे से किसी भी व्यक्ति या वाहन के दबने की कोई पुष्टि नहीं हुई है और न ही कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने आया है। 2-3 घंटों में बचे हुए स्लाइड को भी साफ कर दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जब तक प्रशासन से कोई सत्यापित सूचना न मिले, तब तक इस तरह की अफवाहें न फैलाएं।”

हालांकि उन्होंने कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल बयान भ्रामक है और इससे लोगों में अनावश्यक दहशत फैल रही है। बिना प्रशासन से पुष्टि किए इस प्रकार की जानकारी साझा करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

कंगना रनौत की ओर से अब तक इस पर दोबारा कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि एक संवैधानिक पद पर आसीन सांसद द्वारा बिना तथ्यात्मक पुष्टि किए ऐसे बयान जारी करना कितना उचित है। इस तरह के बयान जनता के बीच सनसनी फैला सकते हैं। ऐसे में उन्हें भी किसी भी तरह की सूचना को सोशल मीडिया पर डालने से पहले प्रशासन से एक बार अवश्य पुष्टि कर लेनी चाहिए।

फिलहाल, प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि बनाला भूस्खलन में किसी के दबे होने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन की घटनाओं के चलते यातायात बाधित है और मलबा हटाने का कार्य जारी है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक