कंगना कर ले हदें पार ,कांग्रेस का व्यक्तिगत हमले पर अपना स्टैंड : अमृत गिल

Spread the love

कांग्रेस नेत्री अमृत गिल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में गिल ने कहा कि कंगना द्वारा बेशक ही महिलाओं को लेकर कुछ भी बयान दिए जा रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि कांग्रेस ने हमेशा ही महिलाओं का सम्मान किया है। कंगना भले ही कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ निजी आरोपों को लेकर हद पार कर ले, लेकिन कांग्रेस का महिलाओं को लेकर एक अपना ठोस स्टैंड है। दुनिया के ताकतवर प्रधानमंत्री के रूप में कांग्रेस ने ही इन्दिरा गांधी को एक महिला के तौर पर कमान सौंपी थी।गिल ने कहा कि हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने को लेकर भाजपा की नेत्री ही कह चुकी है, ये राशि महिलाओं को नहीं दी जानी चाहिए। दीगर है कि सोलन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान रश्मिधर सूद ने तीखे लहजे में ये कहा था कि हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए देना सरासर गलत है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मीडिया कोऑर्डिनेटर अमृत गिल ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है। भाजपा, ये समझ चुकी है कि उनका रुखसत होने का समय आ गया है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पंजाब की अमृत गिल को लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया था। कांग्रेस नेत्री मिसेज यूनिवर्स की रनर अप भी रह चुकी हैं।

शुक्रवार को नाहन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कहा कि वो कुछ भी कर  लें, लेकिन सत्ता में नहीं आ रहे हैं। रविवार को ही नाहन में राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर गिल ने कहा कि सभा स्थल को लेकर शाम तक अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। पत्रकारवार्ता में विधायक अजय सोलंकी, स्थानीय कांग्रेसी नेता रूपेंद्र ठाकुर, नरेंद्र तोमर  इत्यादि मौजूद थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक