राष्ट्रीय राज्य मार्ग 707 पावटा शिलाई गुमा का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है सड़क का कार्य चार भागों में बांटा गया है,तो वही एक नंबर और दो नंबर पर काम कर रही कंपनियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, दरअसल काम कर रही मशीनों की वजह से एक निजी बस को टक्कर लगी जिसमें 4 लोग घायल हुए तो वही नंबर दो कंपनी की वजह से भी एक पिकअप पलट गई जिससे सड़क दोनों तरफ बंद रही