एचआरटीसी बस और कार की टक्कर, दो घायल
सोलन के बाईपास में पुलिस लाइन के समीप एक तेज रफ्तार एचआरटीसी बस ने कार को पीछे से मारी टक्कर। टक्कर लगने की वजह कार सड़क में ही पलटी। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आज दिन के समय एक एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 15 ए 7333 जो की शिमला से पठानकोट जा रही थी ने आग चल रही कार नंबर एचपी-14 8694 को टक्कर मर दी।



