एचआरटीसी की बस में 7.66 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सोलन की ओर से आ रही एचआरटीसी बस में दो युवकों के पास 7.66 ग्राम चिट्ठा बरामद किया है।
मामले में युवकों की पहचान गगन निवासी खूनी नंद खड़ी वन निखिल निवासी लोहाली खड़ी के तौर पर हुई है।वारदात उस समय की है जब पुलिस की टीम शोघी के समीप गश्त पर थी तो सोलन की तरफ से आ रही एचआरटीसी बस HP 64A-3853 को चैकिंग के लिए रोका गया।
इस दौरान बस में बैठे 2 युवक पुलिस को देखकर घबरा गए, ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि इनके पास कुछ नशीले पदार्थ हो सकते हैं। पुलिस ने जब चेकिंग के लिए दोनों व्यक्तियों को पकड़ा तो चेकिंग के दौरान दोनों के पास लगभग 7.66 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।