Third Eye Today News

एक बार फिर सुर्खियों में आया कसौली दुष्कर्म केस, सेशन कोर्ट ने फिर खोला मामला

Spread the love

कसौली दुष्कर्म मामला एक बार फिर चर्चा में है। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ दर्ज हुए इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब एक नया मोड़ आया है। कसौली कोर्ट द्वारा सबूतों के अभाव में कैंसलेशन रिपोर्ट (CR) स्वीकार कर मामले को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब पीड़िता ने इस निर्णय को सेशन कोर्ट में चुनौती दी है।मंगलवार को पीड़िता की ओर से अदालत में पुनर्विचार याचिका (रिवीजन) दाखिल की गई, जिसे सेशन कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 5 जुलाई, 2025 तय की है और इसी दिन दोनों पक्षों के बीच बहस होगी। पीड़िता का कहना है कि उसे अब तक न्याय नहीं मिला है और वह इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएगी।

 बता दें कि यह मामला वर्ष 2023 के जुलाई माह का है। दिल्ली निवासी एक महिला ने आरोप लगाए थे कि जब वह कसौली के एक होटल में ठहरी हुई थी, तब मोहनलाल बडौली और रॉकी मित्तल ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस संबंध में महिला ने दिसंबर 2023 में पुलिस थाना कसौली में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के बाद मामला कोर्ट में पहुंचा, लेकिन पर्याप्त साक्ष्य न मिलने के कारण स्थानीय अदालत ने मामले को बंद कर दिया था। अब सेशन कोर्ट में रिवीजन दाखिल होने के बाद एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में है और राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ गई है।

 

      इस मामले का असर हरियाणा भाजपा की छवि पर भी पड़ सकता है, क्योंकि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष खुद इस गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। आने वाले दिनों में अदालत में होने वाली सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक