एक ने सड़क हादसे में खोई जान तो दूसरे ने आत्महत्या कर समाप्त की इहलीला
पांवटा साहिब, 16 अगस्त – शहर में अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। भगानी के रहने वाले 45 वर्षीय धर्म सिंह की बाइक से टक्कर हो जाने पर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक वो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था। शाम के वक्त घर से निकला था। हादसे के बाद धर्म सिंह को पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया। हालत नाजुक होने की वजह से उसे हायर सैंटर रैफर किया गया। परिजन धर्म सिंह को उपचार के लिए देहरादून ले गए। दून अस्पताल में धर्म सिंह की मौत हो गई।
पुलिस आईपीसी की धारा-279 व 304ए के तहत कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने टक्कर मारने वाली बाइक की पहचान कर ली है। उधर, शहर के वार्ड नंबर 10 में उत्तराखंड के रहने वाले सुरेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी पुलिस कोे 112 के माध्यम से मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बलिराम शर्मा की बिल्डिंग की धरातल मंजिल में 36 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र श्याम सिंह निवासी कलसी को मृत पाया।
पुलिस ने खिड़की की ग्रिल के अंदर देखने पर पाया कि सुरेंद्र सिंह का शव फंदे से लटक रहा था। दूसरे कमरे में पत्नी रो रही थी। भीतर से मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके बैडरूम की कुंडी लगी हुई है। पुलिस ने नए दरवाजे की जाली को कटवाकर दरवाजा खोला। इसके बाद मृतक की पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने तफ्तीश में बताया कि मृतक ने फंदा लगाने के लिए चुन्नी का इस्तेमाल किया। पुलिस को तलाशी में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि सरसरी जांच में ये पता चला है कि मृतक का पत्नी के साथ घरेलू विवाद था। मरने से पहले वो पत्नी से मारपीट भी कर रहा था। मृतक की पत्नी के मुताबिक अक्सर ही उसका पति किसी अन्य महिला से बात करता था, इसी को लेकर झगड़ा होता था। पति ने ही उसे व बच्चों को कुंडी लगाकर बंद कर दिया था।