एंटरटेंमेंट जगत से बुरी खबर, अनुराधा पौडवाल के बेटे का 35 वर्ष की आयु में निधन
साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबर आ रही है। इस साल कई दिग्गज कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह गए है। वहीं आज गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है। वह 35 साल के थे। पिछले काफी समय से आदित्य किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि किडनी फेल होने की वजह से आदित्य का निधन हो गया है। आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार के लिए ये मुश्किल की घड़ी है।
शंकर महादेवन ने इंस्टाग्राम पर इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए लिखा- ये खबर सुनकर दिल टूट गया। हमारे प्यारे आदित्य पौडवाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुझे अभी भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है। क्या गजब के संगीतकार और नेक इंसान था वो। दो दिन पहले ही मैंने एक गाना गाया था जिसकी प्रोग्रामिंग उन्होंने बहुत खूबसूरती से की थी। अब अचनाक इस खबर के आने से दिल एकदम टूट गया है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं भाई, तुम्हारी याद आएगी। बता दें कि पौडवाल परिवार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।



