ऋषि कपूर की बहन और अमिताभ की समधन का देहांत, लाइफ इंश्योरेंश बिजनेस की थी क्वीन

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की बहन और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की समधन रितु नंदा का आज देहांत हो गया। रितु नंदा एक लम्बे अर्से से कैंसर से पीड़ित थीं और उनकी उम्र 71 साल की थी। वह शोमैन के नाम से मशहूर रहे राज कपूर की बड़ी बेटी थी। रिद्धिमा कपूर ने अपनी बुआ के गुजर जाने की खबर शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, “सबसे दयालु और सज्जन लोग जिनसे मैं मिली हूं – वे आपको फिर दोबारा वैसा महसूस नहीं कराते जैसे आप पहले किया करते थे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।”

रितु नंदा दिल्ली में ही रहा करती थीं और विभिन्न तरह के व्यवसायों से जुड़ी हुई थीं। रितु नंदा लाइफ इंश्योरेंश बिजनेस की क्वीन कहलाती थी। लाइफ इंश्योरेंश में उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उन्होनें एक ही दिन में 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेची थी। इसके अलावा उन्हें लाइफ इंश्योरेंश के बिजनेस में कई अवार्ड और सम्मान मिले है।

