ऊना हाईवे पर आधी रात को पलटी तेज रफ्तार कार, 33 वर्षीय युवक की मौत
अम्ब-ऊना हाईवे पर पड़ते टकारला मोड़ के समीप कार पलटने से 33 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। हादसे में मौत का शिकार हुआ प्रदीप कुमार उर्फ भूरी पुत्र सतीश कुमार निवासी चुरुडू का रहने वाला है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार अपने दोस्त रोबिन राणा निवासी चुरुडू की कार में रात करीब एक बजे नंदपुर की तरफ से गांव वापस जा रहे थे। इस दौरान टकारला मोड़ सब्जी मंडी के समीप कार की स्पीड अधिक होने के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई, सड़क पर दो से तीन पलटे खाने के बाद करीब 50 फीट आगे जाकर सीधी हो गई।
हादसे के बाद जब कार की पिछली सीट पर बैठे राहुल ने देखा तो कार चालक रोबिन की साथ वाली सीट पर बैठा प्रदीप कुमार कार में नहीं था। रात को अंधेरा अधिक होने के कारण उन्होंने मोबाइल की रोशनी में उसे ढूंढने की कोशिश की तो वह हादसे वाली जगह पर ही कार से छिटकर कर गिर गया था और घायल अवस्था में पड़ा था। उन्होंने जब उसे चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
उधर, कार्यवाहक डीएसपी अम्ब अनिल मेहता ने कहा पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के उपरांत आरोपित कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।