उप मुख्यमंत्री 14 दिसम्बर को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर

Spread the love

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 14 दिसम्बर, 2024 को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
मुकेश अग्निहोत्री 14 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 11.30 बजे नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भोगपुर, घरोटी बाईपास, नग्गर, ग्राम पंचायत खिल्लियां, आदुवाल, बगेरी मंडन बास, टिक्करी, प्लासरा, कंगनवाल, दभोटा, कटिरडू़ माजरा, चामलियां, खोखरा, नंगल ढाकां, रामपुर हरिजन बस्ती, कुलाड़ी, धाना-2, धाना-1 तथा नंगल में विभिन्न सिंचाई एवं जलापूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे।
उप मुख्यमंत्री नालागढ़ उपमण्डल में विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के स्त्रोत स्तर पर संर्वद्धन कार्य का शुभारम्भ करेंगे।


मुकेश अग्निहोत्री उठाऊ जलापूर्ति योजना आदुवाल के सुधार कार्य का शुभारम्भ भी करेंगे। इस योजना से आदुवाल एवं साथ लगते गांव लाभान्वित होंगे।
उप मुख्यमंत्री जल शक्ति मिशन के तहत उठाऊ जलापूर्ति योजना राजपुरा के पुनःसंयोजन तथा सुधार कार्य का शुभारम्भ भी करेंगे।


मुकेश अग्निहोत्री तदोपरांत रात्रि 08.00 बजे नालागढ़ में आयोजित ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले की सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि होंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक