इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी सहित सोनिया और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमन किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब है कि देश की स्वर्गीय गांधी की मंगलवार को 112वीं वर्षगांठ है। इंदिरा गांधी का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में 19 नवंबर 1917 को हुआ था। इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 में हत्या होने तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की थी। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न और अंतरराष्ट्रीय सम्मान लेनिन नीस अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।


