Third Eye Today News

आश्विन नवरात्र 2022 के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित

Spread the love

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्रि मेला में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधो को लेकर आज उपायुक्त एवं आयुक्त मंदिर न्यास श्री नैना देवी जी पंकज राय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में किया गया जिसमें संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों ने भाग लिया।बैठक में एसडीएम स्वारघाट को मेला अधिकारी तथा एसएचओ कोट को सहायक पुलिस मेला अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि अश्विन नवरात्रों के दौरान श्री नैना देवी जी क्षेत्र को 9 सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। अश्विन नवरात्र के दौरान कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए 500 से 600 पुलिस जवान तथा 150 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त स्टाफ नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए कि मेले के दौरान नगर परिषद तथा निजी पार्किंग की रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की वे शीघ्र ही अश्विन नवरात्र मेले में ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की लिस्ट मंदिर अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध करवाएं ताकि ऐसे कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था की जा सके।
 उन्होंने कहा कि मेले के दौरान भीड को नियन्त्रित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर टैंट लगायें तथा सैक्टर चार में ज्यादा श्रद्वालुओं को जमा न होने दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गाड़ियों का निर्धारित किराया तथा पार्किग शुल्क लेना सुनिश्चित करें ताकि किसी श्रद्वालु से अधिक शुल्क न देना पडे।

              

उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान नगर परिषद सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित बनायें तथा पूरे क्षेत्र की नियमित सफाई करना भी सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान सभी श्रद्वालुओं को निःशुल्क शौचालय सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी उन्होंने कहा कि मेले के  दौरान प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को खाद्य वस्तु की पूर्ण भंडारण तथा उनकी गुणवत्ता का निरीक्षण सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेलों के दौरान लंगर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वे स्थापित किए जाने वाले सहायता स्वास्थ्य सहायता कक्ष में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का भंडारण ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने मेले के दौरान पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पानी की गुणवत्ता बनाए रखने, जल का पर्याप्त भंडारण करने तथा क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेले के दौरान पानी की शुद्धता की जांच सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

   

उन्होंने मंदिर अधिकारी को निर्देश दिए कि वह मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर साइन बोर्ड़ लगाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।उन्होंने कहा कि मेले के दौरान मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार का प्रसाद ले जाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि मेलों के दौरान माईक,ढोल नगाड़ों तथा दुकानदारों द्वारा सी0डी0 कैसट बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने आग से बचाव हेतु होमगार्ड विभाग के अधिकारियों को समस्त अग्निशमन यंत्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रोप-वे तथा विद्युत विभाग को सुरक्षा ऑडिट करवा कर उसका प्रमाण पत्र मेला अधिकारी के कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए।इस बैठक में उपमण्डलाधिकारी श्रीनयनादेवी जी राजकुमार ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, मन्दिर अधिकारी श्री नयनादेवीजी जगदीश कुमार, एम0ओ0एच0 बिलासपुर परविन्दर,डीएफएससी व्रिजेन्द्र पठानिया,  सहायक अभियन्ता विद्युत संजीव कुमार, सहायक अभियन्ता मंदिर न्यास प्रेम कुमार ईओ नगर परिषद श्रीनयनादेवीजी प्रीतिमा रॉय,ए0आर0टी0ओ0 अशोक कुमार तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक