
एक्टिव केस फाइंडिग अभियान के तहत स्क्रीनिंग करने गई आशावर्कर जयवंती देवी पर राजगढ़ के शिलांजी पंचायत के गांव बांजण में कुत्ते द्वारा पीछे से हमला करके काटा डाला । जिससे जयवंती की जांघ पर करीब अढाई इंच का घाव हो गया । इस दौरान इनके साथ सहयोग कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता ने अपना बचाव कर लिया । इसके बावजूद भी जयवंती द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित तीस परिवारों की स्क्रीनिंग का कार्य पूरा किया । सूचना मिलते ही इस क्षेत्र में एक्टिव केस फाइंडिग अभियान का निरीक्षण कर रही सीमा ठाकुर ने जयवंती की हालत देखकर उसे सिविल अस्पताल राजगढ़ जाने की सलाह दी गई जहां पर डॉ0 हितेंन्द्र द्वारा एंटी-रेबिज टीका लगाया गया ।