आर्थिक स्थिति ठीक होने पर कर्मचारियों को दिया जाएगा DA : सीएम सुक्खू
DA का इंतजार कर रहे प्रदेश के कर्मचारियों को अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। प्रदेश की खस्ता आर्थिक में सुधार होने के बाद ही कर्मचारियों को डीए की लंबित किस्त जारी होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में कहा कि अभी प्रदेश की आर्थिक ठीक नहीं है इसलिए मई महीने में जो 3 फीसदी डीए की घोषणा की थी वह अभी पूरी नहीं हुई है जब आर्थिक स्थिति ठीक होगी तो DA दिया जाएगा।
कर्मचारियों के लंबित DA और एरियर को लेकर विपक्ष के वॉकआउट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में रहते हुए कर्मचारियों के साथ अन्याय किया, लाठीचार्ज कराया और ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू नहीं किया और आज वही लोग कर्मचारियों के हितैषी होने का दिखावा कर रहे हैं।
विपक्ष कर्मचारियों के नाम पर केवल राजनीति कर रहा है, जबकि सरकार आर्थिक चुनौतियों के बावजूद कर्मचारियों के हित में बड़े फैसले ले रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा के दबाव में केंद्र सरकार ने 1600 करोड़ रुपये की एडिशनल बोर्रोइंग रोक दी , जिससे प्रदेश की वित्तीय स्थिति प्रभावित हुई। आर्थिक स्थिति ठीक होने पर कर्मचारियों की सभी देनदारियां दी जाएगी।
वहीं सत्र के दौरान माननीयों के बिजली बिलों का मुद्दा भी गर्माया। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ विधायकों को 14 महीने का बिजली बिल थमाया गया है। विधायक रघुवीर सिंह बाली का बिल 6 लाख रुपये से अधिक आया है जबकि वह शिमला में ज्यादा रहते भी नहीं हैं ऐसे में बिल में पिछला एरियर भी इसमें जोड़ा गया है। मामले की जांच कराई जाएगी और भविष्य में स्मार्ट व प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे ताकि उपभोक्ताओं को सही हिसाब मिल सके।