आधी रात को सब्जी विक्रेता की दुकान में लगी आग, हज़ारों का नुकसान
शिमला शहर के फिंगास्क क्षेत्र में गुरूवार आधी रात को एक सब्जी विक्रेता की अस्थायी दुकान में आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में करीब तीन हज़ार के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही शिमला के माल रोड स्थित अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई। मॉल फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया और आग पर 10-15 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया। विभाग की तत्परता के कारण आग ज्यादा फैलने से रोक ली गई और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।
पीड़ित जाल्मू राम, पुत्र सोल्जू राम निवासी गांव बधानी डाकघर खून, तहसील आनी जिला कुल्लू इस अस्थायी दुकान में सब्जी बेचकर अपनी आजीविका चलाते थे। आग लगने से उनका ढारा (अस्थायी दुकान) और उसमें रखा सामान पूरी तरह जल गया। हालांकि आग पर जल्दी काबू पाने के कारण अन्य किसी संपत्ति या जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच कर रही है। आग लगने की घटना के समय आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी और मौके पर मदद भी की। उनकी सक्रियता से आग को अन्य ढारों और आसपास के इलाकों में फैलने से रोका जा सका।
मॉल रोड स्थित अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि रात के समय इस प्रकार की घटनाएं अधिक खतरनाक हो सकती हैं। फायर ब्रिगेड टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान होने से टाला जा सका।