Third Eye Today News

आदमखोर तेंदुए ने छह लोगों पर किया ह.म.ला, एक की मौ.त; पांच घा.य.ल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की बल्ह घाटी बुधवार सुबह-सुबह आदमखोर तेंदुए की दहशत से कांप उठी। आदमखोर तेंदुए ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है जबकि पांच अन्य लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक तेंदुए ने बल्ह घाटी के तीन अलग-अलग गांवों में र लोगों पर हमले किए। सबसे पहले उसने चंडयाल में जाकर लोगों को अपना निशाना बनाया और उसके बाद भड़याल में दहशत फैलाई। इस दौरान तेंदुए ने चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मलवाणा गांव में युवक को माैत के घाट उतारा
बाद में मलवाणा गांव में एक युवक पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र थुंगु राम निवासी भ्यूली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह प्रवासी युवक है जो मंडी में रहता है और यहां अपने रिश्तेदारों के पास आया हुआ था। वहीं घायलों में साहिब सिंह पुत्र जोगी मलदार निवासी बिहार, दीनानाथ पुत्र बिक्रम निवासी भडयाल, चंपा देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी मलवाणा, जनित पुत्र दीनानाथ निवासी भडयाल और रेखा देवी पत्नी दीनानाथ निवासी भडयाल शामिल हैं। सभी घायलों का श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार चल रहा है।

क्षेत्र में फैली सनसनी
सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं लोग भी हाथों में हथियार और डंडे लेकर अपनी सुरक्षा और तेंदुए को खदेडने के लिए घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि तेंदुए ने फिर से लोगों पर हमला किया और इस दौरान लोगों ने उसे मार गिराया। तेंदुए के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

प्रशासन, वन विभाग और पुलिस कर रही कार्रवाई
एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं जबकि तेंदुआ भी मारा गया है। मृतक और घायलों को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत के साथ ही हरसंभव मदद प्रदान की जा रही है। डीसीएफ मंडी वासु डोगर ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और कार्रवाई शुरू कर दी थी। विभाग अपने स्तर पर भी सारे मामले की जांच कर रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक