आज फिर जिला सोलन में आए कोरोना के 10 नए मामले
सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में प्रवासी मजदूरों के संक्रमित मिलने का मामला जारी है। ताजा मिले 10 मामलों में से अधिकतर प्रवासी ही हैं। जानकारी के मुताबिक पहले से पाॅजिटिव पाई गई महिला की बेटी भी पाॅजिटिव आई है। इसके अलावा मुरादाबाद से बद्दी पहुंचे 28 व 26 साल के युवकों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। दोनों ही लैब टैक्नीशियन का काम करते हैं। वो संस्थागत क्वारंटाइन पर हैं।
इसके अलावा 27, 24 व 18 वर्षीय व्यक्ति 8 जुलाई को बिहार से आए थे। विभाग के मुताबिक तीनों को ही फैक्टरी द्वारा क्वारंटाइन किया गया था। इसके अलावा एक संक्रमित 6 जुलाई को मुरादाबाद से पहुंचा था। उधर 27 साल के दो व्यक्ति कंपनी के ही गैस्ट हाऊस में क्वारंटाइन पर थे। एक 35 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एमके गुप्ता ने पुष्टि की है। अब सोलन में संक्रमितों का आंकड़ा 188 हो गया है, जबकि एक्टिव मामले 85 हैं।