आग की भेंट चढ़े मकान और गऊशाला, सिलैंडर फटने से 2 लोग घा.य.ल

Spread the love

कुल्लू जिला की सैंज घाटी के अंतर्गत आते गांव खईण शैंशर में एक अढ़ाई मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस दौरान घर में रखा राशन, कपड़े व अन्य सभी प्रकार की सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। वहीं गैस सिलैंडर फटने से 2 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा घर के साथ लगती एक गऊशाला भी आग की चपेट में आ गई है। इस घटना में प्रभावितों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।

जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह व अनिरुद्ध पुत्र रामसरण के मकान में सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। जैसे ही गांव में इस घटना का पता चला तो लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए तथा अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी। लोग जब राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए थे तो अचानक घर में रखे गैस सिलैंडर ने आग पकड़ ली, जिसके बाद जोर का धमाका हुआ। इस दौरान 2 लोग वेद प्रकाश पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गाव खईण व कर्मसिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव मनाहरा घायल हो गए।

वहीं मकान के साथ लगती एक गऊशाला जोकि डोभा सिंह, रमेश सिंह और दीप सिंह पुत्र डाबे राम की थी, आग की भेंट चढ़ गई। प्रारंभिक जांच में इस घटना में घर जलने से करीब 20 लाख रुपए का नुक्सान हुआ बताया गया है जबकि गाऊशाला जलने से 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। प्रभावितों को राहत सामग्री व अन्य सहायता उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नायब तहसीलदार हीरा लाल नलवा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी है। नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके बाद प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक