आग की दुर्घटनाओं से त्वरित बचाव विषय पर मॉक ड्रिल आयोजित

Spread the love

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अजय यादव की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में आग की दुर्घटनाओं से त्वरित बचाव के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
अजय यादव ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य कार्यालयों एवं घरों में अचानक लगी आग से बचाव के उपायों की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि एक प्रशिक्षित व्यक्ति किसी भी प्रकार की आपदा से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से जाने से पूर्व सभी विद्युत उपकरणों को बंद करना सुनिश्चित बनाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के उपायों के बारे में सभी को जानकारी होना आवश्यक है।


मॉक ड्रिल के दौरान दमकल अधिकारी कमलजीत सिंह ने वॉटर टाईप सिलेंडर से साधारण आग बुझाने, सी.ओ.2 सिलेंडर से गैस की आग बुझाने, डी.सी.पी. सिलेंडर से मेटल की आग बुझाने तथा फोम टाईप सिलेंडर से केमिकल की आग बुझाने के बारे में व्यवहारिक रूप से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आग बुझाने वाले उपकरणों के बारे में भी जागरूक किया।


इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक