आईपीएल छोड़ भारत लौटे सुरेश रैना ने पंजाब पुलिस से की खास अपील
आईपीएल (IPL 2020) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को छोड़कर भारत वापस लौटे सुरेश रैना अंकल और उनके कजिन की मौत हो गई है। सुरेश रैना ने ट्वीट कर पंजाब पुलिस से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ, वह भयानक से भी परे था। मेरे अंकल की उसी समय मौत हो गई थी। मेरी बुआ और मेरे कजिन को भी गंभीर चोटें आई थीं। दुर्भाग्य से जिंदगी से संघर्ष करते हुए बीती रात को मेरे कजिन ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। मेरी बुआ अभी भी गंभीर हालत में हैं और वह वेंटिलेटर पर हैं। अबतक हमें नहीं पता कि आखिर उस रात क्या हुआ, किसने यह किया। मैं पंजाब पुलिस से में अनुरोध करुंगा कि इस मुद्दे को गंभीरता से ले। हम कम से कम यह जानने के लायक हैं कि हमारे परिवार के साथ ऐसा जघन्य कृत्य किसने किया, उन अपराधियों को अपराध करने के लिए बख्शा नहीं जाना चाहिए।’ दरअसल सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात को हमला हुआ था। कथित तौर पर हमला 19 अगस्त की रात को हुआ, जब परिवार अपने घर की छत पर सो रहा था।


