आईएमटी पुष्पेंद्र ने महिला का 108 एंबुलेंस में करवाया सफल प्रसव
जुब्बल में एक महिला ने 108 एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दिया। महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ है और दोनों को सिविल अस्पताल जुब्बल में भर्ती है। आईएमटी पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें बरथाटा से फोन आया कि पार्वती देवी नाम की महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। जिसके बाद वह तुरंत एंबुलेंस लेकर बरथाता को रवाना हुये। वहाँ पहुँचने पर आईएमटी पुष्पेंद्र शर्मा ने महिला की जांच की और फिर उसे लेकर अस्पताल की ओर रवाना हुए। लेकिन रास्ते में ही महिला की पीड़ा काफी बढ़ गई। जिसके बाद आईएमटी पुष्पेंद्र शर्मा ने ड्राइवर रमेश की मदद से सफलतापूर्वक महिला का प्रसव एंबुलेंस में करवाया। उसके बाद महिला और बच्ची को सिविल अस्पताल जुब्बल में भर्ती करवाया। इससे पूर्व भी । आईएमटी पुष्पेंद्र शर्मा सैंकड़ों डिलिवरी एंबुलेंस में ही करवा चुके है। साथ ही 2011 में उन्हें उत्कृपन सेवा के लिए लाइफ सेवियर ऑफ द ईयर से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।