सोलन जिला के अर्की के दूरदराज क्षेत्र मांगल में एक बस हादसा शनिवार सुबह पेश आया है । इसमें 24 स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना की जानकारी दोपहर बाद जिला मुख्यालय सोलन पहुंची। जानकारी के अनुसार यह बस हादसा सुबह करीब 8:30 बजे नजदीक अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी मांगल सब डिवीजन में हुआ है। यह बस स्कूल जा रही थी, जो कि टेक्निकल प्रॉब्लम होने के चलते पहाड़ी से जा टकरा गई।
गनीमत रह रही कि इस हादसे में 24 बच्चों को मामूली चोट आई हैं। जो इस बस में सवार थे जिनका उपचार अल्ट्राटेक हॉस्पिटल मांगल में करवाया गया है। जानकारी के अनुसार यह बस स्कूल की तरफ जाते हुए अचानक बस में तकनीकी खराबी होने के चलते दीवार से टकरा गई।इस बस में 13 लड़कियां और 11 लड़के मौजूद थे, लेकिन इसमें किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। SP सोलन वीरेंद्र शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही हैं
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक