अमित शाह से शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा- नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई रुकेगी नहीं
गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए 23 जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उन्होनें माओवाद के खिलाफ जंग तेज करने की बात कही है। पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह ने कहा, सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों को मैं सरकार और देश के सभी नागरिकों की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं, उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आज हमने इस पर बैठक की। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि लड़ाई रुकेगी नहीं बल्कि और गति के साथ आगे बढ़ेगी। अंत में नक्सलियों के खिलाफ हमारी जीत निश्चित है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर में हुए रविवार को जिस तरह से नक्सली हमला किया गया है उसके बाद से गृह मंत्रालय में बैठकों का दौर तेज हो गया है। खबर है कि सरकार अब नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी कर रही है। बता दे पिछले चार सालों में माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर यह सबसे बड़ा हमला किया है। शनिवार को हुई इस घटना में कुल 22 जवान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में 400 माओवादियों ने तीन तरफ से सीआरपीएफ के जवानों को घेर लिया था और कई घंटों तक उनपर मशीनगन और IED से हमला करते रहे।