अब भाजपा में बगावत, पूर्व मंत्री ने रवि ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Spread the love

बागियों को टिकट देते ही अब भाजपा में भी बगावती सुर उठने लगे हैं। लाहौल-स्पीति के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए रवि ठाकुर को टिकट देेने पर एतराज जताया है। मंगलवार को राम लाल मार्केण्डेय ने रवि ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

अहम बात ये है कि बातों ही बातों में उन्होंने ये तक कह दिया कि वह जल्द ही शिमला जा रहे हैं और हो सकता है कि वो कांग्रेस से चुनाव लड़ें। रवि ठाकुर के साथ केलांग, उदयपुर व स्पीति के समस्त पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा देने का भी ऐलान कर दिया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें गुमराह किया गया है। उन्होंने कहा कि आज तक भाजपा उन्हें टिकट देने की बात करती रही, लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने रवि ठाकुर को टिकट दे कर कार्यकर्ताओं के भावनाओं से साथ खिलवाड़ किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को लाहौल-स्पीति में खड़ा करने के लिए जी जान से मेहनत की है। मारकंडा ने कहा कि कोर कमेटी की बैठक के बाद अगली रणनीति पर किया जाएगा विचार।

  उधर, शिमला पहुंचते ही रवि ठाकुर का एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध किया। इस दौरान बागियों के खिलाफ छात्र संगठन ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नेताओं ने कांग्रेस के टिकट पर पहले चुनाव जीता, अब पार्टी के साथ गद्दारी कर भगवा चोला पहन लिया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक