अपने नड्डा जी बने है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जब कोई अपना आगे बढ़े तो होती है खुशी -जयराम ठाकुर

छोटा प्रदेश अब राजनीति में अपने झंडे गाड़ रहा है । नड्डा व अनुराग आज देश की राजनीति में हिमाचल का नाम रोशन कर रहे है जिसका हमे गर्व है। नड्डा के अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात कही। उन्होनें आगे कहा- आज से ठीक 2 साल 2 महीने पहले हमारी सरकार बनी थी और जो विश्वास आपने मुझ पर जताया है उसपर खरा उतरने की कोशिश की है । कैबिनेट की पहली बैठक में ही हमने बजुर्गों को 70 साल की आयु में पेंशन देने का फैंसला लिया । समस्या का समाधान निकालने के लिए हमने जनमंच शुरू किया जिसके माध्यम से हमने लोगों की समस्याओं का हल निकालने की अनूठी पहल की जो पूरे देश मे ओर कहीं नही है ।

कांग्रेस के लोग जनमंच बंद कराने की बात करते है जबकि देश के और राज्य भी इस पहल को शुरू करना चाहते है । ये लोग बाहर भी गाली निकालते है जब जनमंच होता है तो अपनी समस्या को लेकर सबसे आने वाली पंक्ति में बैठते है । इसके माध्यम से हमारे पास 47663 शिकायते आई जिसमे 90 प्रतिशत दूर की । मुख्यमंत्री शिकायत 1100 नंबर के तहत भी हमारे पास 2 लाख 70 हजार शिकायतें आई जिसे भी हम काफी हद तक दूर कर चुके है । आयुष्मान योजना के तहत भी बहुत काम हुआ । जो लोग बचे उन्हें हमने हिम् केयर योजना शुरू की । सहारा योजना शुरू की ऐसे अनेकों काम किये जिससे सभी को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके । मुख्यमंत्री ने कहा कि नड्डा ने अच्छे बुरे समय मे पार्टी के लिए काम किया है जो कि इनसे सीखने की जरुरत है । साथ ही बिंदल के हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष बनने से पार्टी ओर मजबूत होगी व पार्टी दुबारा रिपीट करेगी।

