अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न

Spread the love

सोलन : अन्नपूर्णा सेवा समिति सोलन की आम सभा की बैठक आज स्थानीय पैरागाॅन होटल में सम्पन्न हुई जिसमें समिति के करीब डेढ़ सौ सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से समिति की नयी टीम का चयन किया गया।

रिटर्निंग आफिसर श्री प्यारे लाल गुप्ता व सहायक रिटर्निंग अफसर श्री आरपी राणा ने समिति के सभी पांच पदों के लिए विधिवत चुनाव करवाए। बैठक में प्रो. आरके पठानिया को समिति का प्रधान, ई. अशोक ग्रोवर को उपप्रधान, ई. बलवंत सिंह को महासचिव, श्रीमती संतोष भल्ला को सहसचिव व अश्विनी सिंगला को कोषाध्यक्ष चुने गए। सभी पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ।

 

इससे पूर्व संस्था के निवर्तमान प्रधान सतीश बंसल ने अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा आम सभा में रखा और सभी सदस्यों का इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए आभार जताया। और कहा कि समिति की निवर्तमान कार्यसमिति का दो वर्ष का कार्यकाल 24 जुलाई 2024 को पूरा हो गया है। अपने संबोधन के पश्चात श्री बंसल ने कार्यकारिणी को भंग कर नये चुनाव का मार्ग प्रशस्त किया।
इसके तुरंत बाद रिटर्निंग अफसर पीएल गुप्ता ने चुनाव प्रक्रिया को शुरू किया सर्वसम्मति से चुनाव के उपरांत श्री गुप्ता ने सभी पांचो पदाधिकारियों को सेवा व समर्पण की शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित प्रधान प्रो. आर के पठानिया ने आम सभा को संबोधित करते हुए उन्हें चुने जाने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों का आभार जताया और नयी टीम की ओर से संस्था के सेवा प्रकल्प के कार्य का विस्तार किये जाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों व शहर के दानी सज्जनों के सहयोग से पिछले छः वर्षों से यह सेवा निरंतर जारी है।
प्रो. पठानिया ने कहा कि मानवता की सेवा को समर्पित अन्नपूर्णा सेवा समिति क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों की सेवा में प्रसाद सेवा व रात्रि ठहराव की सेवा को ओर बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक