अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिरी JCB, ऑप्रेटर की मौ..त
सोलन जिला के उपमंडल अर्की के अंतर्गत आती सरयांज पंचायत के एक गांव में प्लॉट कटिंग के दौरान एक जेसीबी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई। इस हादसे में ऑप्रेटर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जेसीबी ऑप्रेटर शहजाद और संजय कुमार 2 अलग-अलग जेसीबी से प्लॉट कटिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान संजय कुमार की जेसीबी बैक करते समय अनियंत्रित होकर गहरी ढलान में पलट गई।
हादसे के दौरान संजय कुमार ने बचने के लिए मशीन से छलांग लगा दी, लेकिन जेसीबी उसके ऊपर से गुजर गई। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।