Third Eye Today News

अचेत अवस्था मे मिले दंपति व तीन बच्चे, दो की हालत नाजुक

Spread the love

जिला ऊना की ग्राम पंचायत धमांदरी के तहत सामने आई एक घटना में एक ही परिवार के पांच लोग एक कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाला दंपति और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह परिवार काफी लंबे अरसे से क्षेत्र में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करते हुए जीवन-यापन कर रहा है।  मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह प्रवासी श्रमिक जब काम पर निकलने लगे तो उन्होंने अपने ही एक साथी हरिचरण के कमरे से किसी प्रकार की कोई भी हरकत का न होना पाया। इसके बाद कमरे का दरवाजा खटखटाया गया। लेकिन अंदर से किसी भी प्रकार का उत्तर न आने पर उन्होंने तुरंत हरिचरण की बेटी और दामाद को इस मामले की सूचना दी और पंचायत प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया। लोगों ने जब कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो सभी लोग अंदर अचेत अवस्था में पड़े थे। जबकि कमरे में काफी ज्यादा उल्टियां भी की गई थी। लोगों को मामले को समझने में देर नहीं लगी और उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी पांच लोगों को रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया।

 बताया जा रहा है कि इस परिवार ने रात को सोते समय अपने कमरे में सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाई थी। संभवत: इसी से पैदा हुई गैस की चपेट में आने के चलते सभी लोग अचेत हो गए। इस प्रवासी परिवार में हरिचरण,उनकी धर्मपत्नी पिंकी, तीन बच्चों में धर्मेंद्र, करण और बंटी शामिल है।

    दूसरी तरफ अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजय मनकोटिया ने बताया कि इन लोगों में दो की हालत ज्यादा नाजुक है जिसमें से एक को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया जा रहा है जबकि तीन लोग खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति रात को सोते समय अपने कमरे में इस तरह की अंगीठी जलाने से परहेज करें यह जानलेवा हो सकता है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक