अचानक लोगों के घरों के नल से निकलने लगी शराब, फिर हुआ ऐसा

केरल (Kerala) के त्रिसूर जिले के सोलमन एवेन्यू के फ्लेट्स में अचानक नलों से शराब निकलने लगी। इस खबर को सुनकर लोग हैरान रह गए। पड़ोसियों ने एक-दूसरे के घर की जांच की तो पता चला कि कुल 18 घरों के नल से शराब निकल रही है। इंस्पेक्शन करने पर पता चला कि ये समस्या आबकारी विभाग के हालिया ऑपरेशन के कारण हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, आबकारी टीम ने 4500 लीटर जब्त की गई शराब को एक गड्ढे में फेंक दिया था। उनको इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि ये शराब बहकर पास के कुएं में चली जाएगी जो सोलमन एवेन्यू के लोगों के पीने के पानी का मुख्य स्रोत है। वहां रहने वाले जोशी मालियेकल नाम के शख्स ने सबसे पहले देखा था। उन्होंने देखा कि नल से भूरे रंग का पानी आ रहा है। उनको लगा कि पाइपलाइन में कोई गड़बड़ी होगी। लेकिन पीने पर पता चला कि पानी के अंदर शराब मिलाई गई है। डिप्टी एक्साइज कमिश्नर टीके सानू ने कहा, ”कुएं को कम से कम 8 बार साफ किया जा चुका है। ये तब तक साफ होगा, जब तक उसमें से शराब की गंध खत्म नहीं हो जाती। ” हमें उम्मीद है कि इस समस्या को तुरंत ठीक किया जाएगा और सोसाइटी के बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी निवासी सुरक्षित रहेंगे।

