थर्ड आई टूड़े द्वारा चलाई जा रही मुहिम “कोई भुखा ना रहे” मे सभी लोग अपना सहयोग कर रहे है । आप सभी से अनुरोध है कि आप भी इस मुहिम मे हर उसका साथ दे जो एक वक्त की रोटी के लिए तरस रहा है । आप अपने घर के आसपास किसी भी जरूरतमंद को देखते है तो आप उसकी सहायता करे । अगर फिर भी हम आपके किसी काम आ सके तो और इस घड़ी मे आपका माध्यम बन सके तो हमे संपर्क करे ।