Solan: प्राइवेट व्हीकल में सवारियाँ बिठाना पड़ा महंगा, कटे चालान

हिमाचल का द्वार कहे जाने वाले परवाणु में वाहनों की रूटीन चैकिंग की गई। इस दौरान करीब 54 वाहनों की चैकिंग की गई। जिनमें से 28 वाहनों के नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा गया। इनमें से कुछ प्राइवेट वाहनों का सवारियों को बैठाने व ओवरलोडिंग करने का चालान कटे गए। RTO सोलन विवेक चौहान ने बताया कि जिन वाहनों के चालान हुआ है उनमें से 17 ने अपने चालान का भुगतान कर दिया है। जिससे कुल 34 हजार का चालान एकत्रित किया गया है। वहीं 11 वाहन चालकों ने अभी अपना चालान भरना है।

