SMHA नें नारी सेवा फ़ाउंडेशन Rehab centre की रजिस्ट्रेशन को किया रद्द

Spread the love

9 दिसम्बर को पुलिस थाना परवानू में सूचना मिली थी कि नारी सेवा में उपचाराधीन 14 युवतियाँ/महिलायें जंगल में भाग गई है, जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से उन युवतियों को जंगल से ढूँढकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया था । साथ ही नशा मुक्ति केन्द्र के विरूद्ध अनियमिताओं के चलते आगामी कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों रिर्पोट प्रेषित की गई थी ।

उसी कड़ी में मामले की आगामी कार्यवाही हेतु , दिनाँक 14 दिसम्बर को Mental Healthcare Act 2017 के तहत गठित District Inspection Team जिसमे सीएमओ सोलन, एसडीएम कसौली, डीएसपी परवानू व अन्य मेडिकल आफिसर शामिल थे, ने इस नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस केन्द्र में क़ानून द्वारा निर्धारित मापदण्डों की पालना नहीं की गई थी, जैसे कि डॉक्टर्स द्वारा drug addicts का रेगुलर चेकअप ना करवाना, उनका प्रॉपर मेडिकल रिकॉर्ड्स का ना होना, सेंटर में अच्छी सिक्योरिटी व्यवस्था का ना होना आदि पाया गया । जिस पर District Inspection Team ने अपनी रिर्पोट State Mental Health Authority (SMHA) को प्रेषित की, जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुए SMHA नें नारी सेवा फ़ाउंडेशन Rehab centre की रजिस्ट्रेशन को रद्द कर, इसे बंद करने के आदेश दे दिये हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक