SMC शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बोर्ड परीक्षाओं पर संकट के बादल
हिमाचल प्रदेश में मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं से पहले SMC शिक्षक शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। प्रदेश में बीते करीब 12 सालों से नियमितीकरण की राह देख रहे एसएमसी शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अब आश्वासनों से काम नहीं चलेगा। नियमितीकरण की नोटिफिकेशन के बाद ही स्कूलों में लौटेंगे।शिमला के चौड़ा मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे शिक्षकों का कहना है कि सरकार के शिक्षा मंत्री उन्हें संयम रखने की बात कह रहे हैं। एसएमसी के 2400 शिक्षक पिछले 12 सालों से ही संयम रख रहे हैं, लेकिन अब उनका संयम का बांध टूट गया है।
एसएमसी शिक्षक संघ के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि एसएमसी शिक्षक दूरदराज क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं। दो सौ के करीब स्कूल एसएमसी शिक्षकों के सहारे चल रहे हैं। शिक्षकों के दस हजार पद खाली है।सरकार को संघ ने पहले ही अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कागजों के हेर-फेर में ज्यादा समय से उलझाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आश्वासन से अब बात नहीं बनेगी। समयबद्ध विभागीय नोटिफिकेशन के बाद ही हड़ताल से वापिस लौटेंगे।