Third Eye Today News

SJVN के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन को “सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित परियोजना” अवार्ड

Spread the love

एसजेवीएन (SJVN) के फ्लैगशिप 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन (NJHPS) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ‘जलविद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित परियोजना के लिए सीबीआईपी (CBIP) अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) राज कुमार चौधरी तथा एनजेएचपीएस (NJHPS) के परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में हासिल किया।

 यह अवार्ड हिमाचल प्रदेश के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में देश के सबसे बड़े भूमिगत 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन तथा प्रचालन करके राष्ट्र निर्माण में एसजेवीएन के उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। यह अवार्ड विद्युत स्टेशन की बेहतरीन सिविल संरचनाओं के लिए प्रदान किया गया है, जहां वर्ष दर वर्ष विद्युत उत्पादन में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की जा रही है।

      उपलब्धियों की श्रृंखला को जारी रखते हुए, एनजेएचपीएस ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में विद्युत उत्पादन के कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं और विद्युत क्षेत्र में एक बार पुन: अपनी क्षमता को सिद्ध किया है। विद्युत स्टेशन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में अब तक का सर्वाधिक 3450.980 मिलियन यूनिट का तिमाही विद्युत उत्पादन तथा दिनांक 13 अगस्त, 2024 को अब तक का सर्वाधिक 39.572 मिलियन यूनिट का एकल दिवसीय विद्युत उत्पादन दर्ज किया है।

      विद्युत स्टेशन ने जुलाई 2024 के दौरान अब तक का सर्वाधिक 1222.170 मिलियन यूनिट का मासिक विद्युत उत्पादन भी दर्ज किया। सतलुज नदी (Satluj River) में सिल्ट के उच्च स्तर के बावजूद बिना किसी शटडाउन के विद्युत उत्पादन जारी रखा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक