Shimla: घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत एक घायल
जिला शिमला के उपमंडल ठियोग में एक सड़क हादसे में 2 पर्यटकों जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ठियोग के देहा से शिमला की ओर आते हुए पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और आगे बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक की भी शुक्रवार रात आईजीएमसी में मौत हो गई। वही हादसे में घायल एक युवक का आईजीएमसी शिमला में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान मनीष चौहान(24) पुत्र नेकपाल चौहान निवासी रेवाड़ी, हरियाणा एवं अनन्या तिवारी (25) पुत्री कुलदीप तिवारी निवासी जालौन (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है जबकि हादसे में दीपक सिंह (29) पुत्र लक्षण सिंह निवासी रेवाड़ी बुरी तरह घायल हुआ है। डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने बताया कि ये सभी गुड़गांव में नौकरी करते थे और वीकेंड पर शिमला घूमने आए हुए थे। पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करवा कर मामले की जांच में जुट गई है।